BALOD. बालोद जिले के अमलीडीही गाँव में 13 अप्रैल को बोरे में भरी हुई 7 टुकड़ों लाश मिली थी। इस अंधे क़त्ल की गुत्थी को आख़िरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारा कोई नहीं बल्कि मृतक महिला का प्रेमी ही था। जो कि उसे मारने के बाद पेट्रोल से लाश को जलाकर व हंसिया से 7 टुकड़े करने के बाद दो अलग अलग बोरे में भरकर अलग अलग जगह फेंक दिया था।
बता दें कि 13 अप्रैल को अमलीडीही केनाल किनारे एक महिला की 7 टुकड़ों में जली हुई लाश बोरी में भरी मिली थी। जिसके शरीर का कुछ हिस्सा पुलिस ने दूसरे दिन जंगल में बरामद किया था।
तब से लेकर पुलिस लगातार महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान बकलीटोला गाँव की रहने वाली प्रमिला के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। जब पुलिस ने उनके गाँव बकलीटोला और मायके बाघमार जाकर पता किया तो महिला के आभूषण से उसकी पहचान हुई।
इसके बाद पुलिस ने कॉल डीटेल निकाला तब डारागाँव निवासी दीपक साहू से प्रेम संबंध के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। दीपक साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पता चला कि मृतिका 10 अप्रैल से लापता थी और दीपक के घर में थी। और घटना के दिन दीपक को शक हुआ कि उस महिला का किसी और से भी संबंध है। इसी शक में उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद शव पर पेट्रोल डालकर आग लगाया फिर शरीर के कई टुकड़े कर दो बोरों में भरकर अलग अलग स्थान पर बाइक से ले जाकर फ़ेक दिया। मामले की जानकारी देते हुए अशोक जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोद ने बताया कितकनीकी डाटा से जहां आरोपी का सुराग मिला वहीं इस मामले को सुलझाने में पुलिस को सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े।