BALODA BAZAR. 15 मई को देर रात सतनामी समाज के पवित्र स्थल गिरौदपुरी के महकोनी गांव स्थित अमर गुफा में जैतख़ाम को आरी से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस घटना की जाँच के लिए न्यायिक जाँच आयोग का गठन किया था। सरकार के इस फ़ैसले से नाखुश सतनामी समाज इस घटना की सीबीआई जाँच की माँग की थी।
इसी मांग के चलते बलौदा बाज़ार के दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन आयोजित किया था जो उग्र आंदोलन का रूप ले लिया था। आक्रोशित भीड़ ने पत्थरबाज़ी, तोड़फोड़ करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी 130 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था और एसपी ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस संयुक्त कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया था।
न्यायिक जाँच आयोग के अध्यक्ष पहुँचे अमर गुफा
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित न्यायिक जाँच आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश सीबी बाजपेयी आज गिरौदपुरी पहुँचे। महकोनी स्थित अमर गुफा जाकर उन्होंने स्थिति का जायज़ा लिया और 15 मई को हुई जैतख़ाम तोड़फोड़ मामले की जानकारी लेते हुए अमर गुफा के पुजारी से बातचीत भी की। न्यायिक जाँच आयोग के सामने सभी पक्षकारों को सुनवाई का मौक़ा दिया जाएगा और आयोग के सामने साक्ष्य और दस्तावेज रखे जाएँगे और पक्षकारों का बयान होंगे। सीबी बाजपेयी की अध्यक्षता में गठित न्यायिक जाँच आयोग की रिपोर्ट जल्द से जल्द आने की संभावना है।
10 जून के उपद्रव में शामिल 2 आरोपियों की गिरफ़्तारी
बलौदा बाज़ार में 10 जून को हुई पत्थरबाजी और आगज़नी की घटना के बाद से ही लगातार पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और फोटो के माध्यम से उपद्रव करने वाले आरोपियों को दबिश देकर गिरफ़्तार कर रही है। आज बलौदा बाज़ार पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। अब गिरफ़्तार आरोपियों की संख्या 170 पहुँच गई है।
आरोपियों के नाम
1. अजय डहरिया उम्र 24 वर्ष निवासी छुईहा मालगुज़ारी ज़िला बलौदा बाज़ार-भाटापारा
2. आकाश कुमार घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छुईहा मालगुज़ारी ज़िला बलौदा बाज़ार-भाटापारा