JASHPUR. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के कुररोग गांव में एक बुजुर्ग पिता ने बेटे से खेत में हल चलाने क्या कहा, नशेड़ी बेटे ने पिता की जान ही ले ली। बेटा हत्या करने के बाद कमरे में सोने चला गया। घटना 13 जुलाई के दोपहर करीब एक बजे की है।
घटना के संबंध में जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि थाना बागीचा के कुररोग गांव में एक युवक ने अपने 70 साल के पिता ठाकुर राम की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। एसपी के अनुसार आरोपी संजय नागवंशी ने पूछताछ में बताया कि वह सुबह से शराब के नशे में था। उसके 70 साल के पिता खेत में हल चलाने के लिए कह रहे थे। इस पर उसने पिता को हल चलाने जाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
इसी बीच संजय ने आवेश में आकर घर में रखे लोहे के फावड़े से अपने पिता ठाकुर राम के सिर, कान एवं चेहरा में कई वार कर हत्या कर दिए। इससे उनकी मौत हो गई। जब विवाद चल रहा था तो पड़ोस में रहने वाले संजय के चाचा के लड़के फागुना राम ने आवाज सुनी और वह मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक संजय अपने पिता को लहूलुहान कर चुका था। गांव का एक व्यक्ति ठाकुर राम को पानी पिला रहा था।
जब फागुना राम ने पूछा कि ये कैसे हुआ तो कमरे से संजय निकलकर आया और कहा कि “मैं अपने पिताजी को फावड़ा से मार दिया हूं।” संजय फावड़ा दिखाकर बोला कि मैं जा रहा हूं और अपने रूम में सोने चला गया।
आरोपी के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने संजय नागवंशी (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंहने कहा कि जिले में बढ़ती हत्या की वारदातों के पीछे कहीं ना कहीं नशे का बहुत बड़ा हाथ है। इसलिए जशपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध सामाजिक रूप से विशेष अभियान चलाया जाएगा।