BILASPUR. लगातार ड्यूटी से गायब रहने वाले छात्रावास अधीक्षक को लापरवाही बरतने की सजा मिली है। जब-जब छात्रावास का निरीक्षण करने अधिकारी पहुंचे तब-तब छात्रावास के अधीक्षक देवेन्द्र पांडेय अनुपस्थित रहे। ऐसे में जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।
बता दें, तखतपुर विकासखंड के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेलसरी के अधीक्षक देवेन्द्र पांडेय के लगातार ड्यूटी से गायब रहते थे। इस पर छात्रावास के छात्रों व अधिकारियों के शिकायत पर जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने छात्रावास अधीक्षक को तत्काल ड्यूटी से निलंबित कर दिया है।
संस्थान में लगातार अनुपस्थिति एवं लापरवाही का उन पर प्रारंभिक रूप से आरोप है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि छात्रावास में अव्यवस्थाएं भी बहुत ज्यादा है। छात्रों को पढ़ाई के सामग्री के साथ ही नाश्ता व खाने-पीने की सामग्री भी सही से नहीं दी जा रही थी। इस वजह से अधीक्षक पर प्रारंभिक कार्रवाई की गई है।
हमेशा रहते थे गायब
छात्रावास में कई बार तखतपुर विकास खंड के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचते थे। लेकिन एक भी बार छात्रावास के अधीक्षक देवेन्द्र पांडये उपस्थित नहीं रहते थे हर बार गायब ही रहते थे। इस तरह लगातार ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।
दूसरे को चार्ज भी नहीं दिया
पहले ही अधीक्षक के काम में रूचि नहीं नजर आने पर अधिकारियों ने उन्हें अपना चार्ज छोड़कर किसी अन्य को देने के लिए आदेश दिया था लेकिन अधीक्षक ने ऐसा नहीं किया। वरिष्ठ अधिकारियों के कई आदेशों की अवज्ञा की गई। देवेन्द्र पांडेय को सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरित काम करने पर निलंबित कर उन्हें मुख्यालय एसीटीडब्ल्य कार्यालय बिलापुर में अटैच किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी जाएगी।