BILASPUR. पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में शनिवार को छठवां दीक्षांत समारोह हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे। दीक्षांत समारोह में 98 टापर्स को 159 स्वर्ण पदक, 14 पीएचडी की उपाधि और दो विभूतियों को मानद की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
बता दें, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़ें 11 बजे से हुई। कार्यक्रम में राज्य राज्यपाल व प्रदेश के मुखिया अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरूण साव, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व मेडल हासिल करने वाले छात्रों व शोधार्थियों के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिवेदन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बंश गोपाल सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
98 विद्यार्थियों में 159 गोल्ड मेडल
इस समारोह में जनवरी-दिसंबर सत्र 2020, सत्र जुलाई-जून 2021, सत्र जनवरी-दिसंबर 2022, सत्र जुलाई-जून 2023 के विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 98 विद्यार्थियों को 159 स्वर्ण पदक दिया गया। इसमें से 13 दानदाताओं के स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है।
एक विद्यार्थी डेमेश्वरी भारद्वाज को वर्ष 2021 के लिए 4 स्वर्ण पदक दिए गए। वहीं 15 विद्यार्थियों को 3-3 मेडल व 27 विद्यार्थियों को 2-2 मेडल बाकि शेष को 1-1 गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। साथ ही 2 मानद एवं 14 पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुए।