TEC NEWS. गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि डेस्कटॉप व लैपटॉप पर भी गूगल क्रोम लोकप्रिय ब्राउजर है। इसका इस्तेमाल करने वाले इसे काफी पसंद भी करते है। अभी तक गूगल क्रोम में यूजर्स की सूचनाएं लीक होने का खतरा था लेकिन गूगल ने अब इस समस्या का समाधान कर दिया है। अब यूजर्स की प्राइवेसी गूगल क्रोम से लीक नहीं होगी।
बता दें, गूगल क्रोम गूगल का लोकप्रिय ब्राउजर है। इसकी विश्वसनियता यूजर्स के बीच बनी रहे इसलिए नया अपडेट लेकर गूगल आयी है। गूगल क्रोम यूज करने वाले यूजर्स का डाटा ब्राउजर में स्टोर हो जाता है। ताकि बार-बार यूजर को परेशानी न हो। इसका इस्तेमाल कुछ थर्ड पार्टी कुकुजी ऑनलाइन एक्टिविटीज को ट्रैक करती है और इसका इस्तेमाल भी कर लेती है। इससे फ्रॉड होने या यूजर्स की प्राइवसी पर खतरा रहता है। ऐसे में नए अपडेट से यह खतरा दूर हो जाएगा।
यूजर्स खुद तय कर सकेंगे प्राइवेसी
गूगल नया अपडेट देने जा रही है लेकिन इसमें भी यूजर्स की अनुमति मांगी गई है। इस अपडेट में यूजर्स चाहे तो उसकी प्राइवेसी लीक नहीं होगी और उसका डाटा सेफ होगा। वहीं यदि यूजर्स नहीं चाहता अपनी जानकारी प्राइवेट रखना तब भी इसके लिए गूगल में कोई दिक्कत नहीं होगा।
ये भी पढ़ेंः इस एप से अब घर-ऑफिस से रख सकते हैं अपने बच्चों पर नजर…ऐसे करें इसे Use
नया अपडेट इस तरह से करेगा काम
-गूगल क्रोम में एक नया फीचर आने वाला है। जहां पर यूजर्स को ये सलेक्ट करने का मौका दिया जाएगा।
-यूजर्स सेट कर सकेंगे कि आप किन वेबसाइट्स को आपकी जनकारी ट्रैक करने की इजाजत देते है।
-ये भी सेट कर सकेंगे कि पसंद कभी भी बदली जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsApp पर भी मिलेगा Instagram का ये खास feature
-इस बदलाव का मतलब है कि यूजर्स को अब अपनी पसंद का पूरा अधिकार मिलेगा।
-चाहें तो ट्रैकिंग की अनुमति दे सकते हैं या फिर पूरी तरह से मना कर सकते है।
-ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी के लिए काफी उपयोगी होगा।