BILASPUR. जिले में कोविड महामारी के दौरान फर्जी शपथ पत्र जमा कर नौकरी हथियाने वाले बर्खास्त अनुकंपा नियुक्ति शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है। मामला पुराना है लेकिन जल्द ही बर्खास्त शिक्षकों पर एफआईआर व वेतन वसूलने की तैयारी में है।
बता दें, कोरोना महामारी के काल में तत्कालीन सरकार ने अन्य विभागों सहित शिक्षा विभाग में कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति दी। यह अनुकंपा नियुक्ति परिवार को ध्यान में रखते हुए किया गया। विभाग ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को अभियान चलाकर अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी किया।
इसके पहले पीड़ित परिवार ने नौकरी के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ शपथ पत्र भी पेश किया। छानबीन के बाद नियुक्ति विभाग ने नियुक्ति आदेश जारी किया। इसी दौरान जानकारी मिली कि करीब 31 लोगों ने फर्जीवाड़ा कर शासन के निर्देशों के खिलाफ जाकर अनुकम्पा नियुक्त हासिल किया है।
शिकायत के बाद जांच पड़ताल में पता चला कि कुल 11 लोगों ने झूठा शपथ पत्र पेश कर नौकरी हासिल किया है। शासन के निर्देश पर विभाग ने सभी 11 लोगों को पद से बर्खास्त कर दिया।
अब मामला एक बार फिर से सामने आ रहा है कि विभाग के कुछ लोगों ने मोटी रकम लेकर शासन के निर्देशों को दरकिनार कर बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराया।
इस पर विभाग राज्य शासन के आदेश का इंतजार कर रही है कहा जा रहा है कि जैसे ही शासन से आदेश आएगा बर्खास्त शिक्षकों पर एफआईआर तो दर्ज की जाएगी। साथ ही करीब 6 माह का वेतन भी वसूला जाएगा।