BILASPUR. जमीन विवाद के कारण हत्या के कई वारदात पहले भी सामने आए है। जमीन-जायदाद के चक्कर में लोग किसी का मर्डर करने से भी नहीं कतराते है। एक मामला बिल्हा के बरतोरी गांव का सामने आया है जहां पर एक युवक ने जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की सरेआम हसिया से काट कर हत्या कर दी। हसिया से हमले के बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी हत्या के बाद से फरार है। इस घटन की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी तलाश में जुट गई है। वहीं गांव में आक्रोश का माहौल है।
बता दें, मामला बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी गांव का है। जानकारी के मुताबिक मृतक गणपति कौशिक उम्र 65 वर्ष और आरोपी चिंटू उर्फ मनोज कौशिक उम्र 24 वर्ष के पिता कल्लू कौशिक के बीच जमीन को लेकर अक्सर ही विवाद होता रहा था। झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया था कि चिंटू ने मौका पाकर बाजार में ही गणपति कौशिक पर हसिया से वार कर हत्या कर दी।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर पंचायत में कई बार समझौता कराने की कोशिश की गई लेकिन सुलह नहीं हो पाया विवाद और बढ़ गया। मनोज कौशिक ने मृतक गणपति के जमीन के सामने की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था।
इसकी शिकायत भी हुई थी। जांच के बाद कुछ समय पहले ही तहसीलदार ने अवैध निर्माण मकान को ढहा दिया था। तब से ही यह विवाद रंजीश बन गई और इसी वजह से मनोज ने गणपति की बाजार में ही हत्या कर दी।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
हत्या के बाद से ही आरोपी मनोज कौशिक फरार है। पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं उसके घर व रिश्तेदारों के घरों में भी तलाशी ली जा रही है।