BILASPUR. बिजली कटौती व बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने हल्ला बोल दिया है। अलग-अलग शहरों में कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिलासपुर में भी कांग्रेसियों ने राजीव गांधी चौक में हाथ में लाल टेन पकड़कर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में लालटेन युग ला रही है। दौरान कांग्रेसी हाथों में लालटेन रखे नजर आए।
बता दें, सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने बिजली कटौती व बिजली के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन किया। राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री के अगुवाई में प्रदर्शन किया गया तो वहीं बिलासपुर में पूर्व विधायक शैलष पांडेय ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और डबल इंजन की सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, महापौर रामशरण यादव, महेश दुबे, अभयनारायण राय, पार्षद शहजादी कुरैशी, राकेश शर्मा, समीर अहमद, जेपी मिततल, शेरू असलम, महिला कांग्रेस से पिंकी बत्रा सीमा धितेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।
बिजली के दाम का विरोध
हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी करने की बात कही। कांग्रेसियों ने इसका विरोध करते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक हाफ बिजली देने की योजना की सराहना की। वहीं वर्तमान सरकार के बिजली के दाम बढ़ाने से नागरिकों को होने वाली परेशानी के विषय में कहा।