बता दें कि रायपुर दक्षिण की बैठक से पहले ही दावेदारी की होड़ देखी गई। मेयर एजाज ढेबर के समर्थक नारेबाजी करने पहुंचे हुए थे। राजीव भवन में एजाज ढेबर के समर्थन में नारेबाजी की और पीसीसी चीफ दीपक बैज से मिलकर टिकट की मांग की। रायपुर शहर कांग्रेस के सभी नेता बैठक में शामिल हुए थे। वहीं रायपुर दक्षिण के दावेदार भी बैठक में मौजूद रहे।
इसके साथ ही छत्तसीगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेताओं की एक अहम बैठक आज रायपुर के राजीव भवन में संपन्न हुई। करीब दो घंटे तक चली इस बैठख में पूर्व सीएम, पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत संगठन और पार्टी के तमाम सीनीयर नेता शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस, प्रदेश में कानून व्यवस्था और खाद बीज के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बैज ने बताया कि सभी सीनियर नेता महीने में एक बार बैठक करेंगे। ये सभी सप्ताह में तीन दिन प्रेस कांफ्रेस के जरिए साय सरकार को घेरेंगे। संगठन को मजबूती देने के लिए मोर्चा प्रकोष्ठों में सीनियर नेताओं को भी जवाबदेही दी जाएगी। आगे निकाय और पंचायत चुनाव है। इसमें पार्टी कैसे बेहतर परफॉर्म करे, इसके लिए भी सीनीयर नेताओं की राय ली जाएगी। साथ ही वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी भी दी जाएगी।