NEW DELHI. स्मार्टफोन्स के साथ अब एपल (Apple) भी लगातार अपने फोन्स में बदलाव कर रहा है। इस बीच, एपल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इससे अब यूजर आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे। इसके साथ ही, इस रिकॉर्डेड कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी नोट्स में पढ़ सकेंगे। मैकरयूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एपल का आईओएस 18.1 एआई-पावर्ड ये फीचर लेकर आया है। डेवलपर प्रीव्यू में कई सुविधाएं टेस्ट की जा रही हैं।
इसके साथ बीटा तक पहुंच वाले यूजर को ऑडियो लॉग रखने के लिए अपने कॉल स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने में नया रिकॉर्ड बटन दिखेगा। इसे दबाते ही कॉल पर जुड़े व्यक्ति को संदेश सुनाई देगा- ‘यह कॉल रिकॉर्ड की जाएगी। इसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। इसका स्वचालित रूप से एक ट्रांसक्रिप्शन भी बनता जाएगा जो नोट्स एप में दिखेगा। यूजर नोट्स एप में कॉल की पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग और एआई जनरेटेड सारांश भी देख सकेंगे। कंपनी ने सबसे पहले जून में अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देने का ऐलान किया था।
इसके साथ ही इंटेलिजेंस फीचर्स भी आने वाले हैं। हालांकि, सभी यूजर्स के लिए इनके अक्टूबर तक ही उपलब्ध हो पाने की उम्मीद है। इंटेलिजेंस फीचर्स तकनीक से रोजाना के काम सरल होंगे, ओपन एआई का चैटजीपीटी एक्टिवेट होगा, बेहतर तरीके से लिखने में मदद करेगा और सिरी के बेहतर इस्तेमाल में काम आएगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है।
बता दें कि हाल ही केंद्रीय बजट में मोबाइल चार्जर, मोबाइल फोन, और इनके पार्ट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क को कम करने की घोषणा की गई है। आईफोन की कीमतों में 5,100 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक की कटौती हुई है। विशेष रूप से, इन आइटम्स पर सीमा शुल्क 15 फीसदी कम किया गया है। इस कदम से उम्मीद की जा रही थी कि मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतों में कमी आएगी।