BILASPUR. सोशल मीडिया के माया जाल में युवक-युवतियां लगातार फंस रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे एप के माध्यम से पहचान फिर दोस्ती और प्यार के बाद दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस तरह के कई मामले बीते दिनों सामने आए है। अब एक और मामला सामने आया है जहां पर फेसबुक से दोस्ती हुई फिर प्यार के बाद दुष्कर्म कर आरोपी शादी से इनकार करने लगा। पुलिस ने युवती के शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाली युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से बहतराई निवासी गौकरण साहू उम्र 28 वर्ष से हुई थी। दोनों की लगातार बात होने लगी। मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुआ और फिर मोबाइल पर बात शुरू होने के बाद प्यार करने लगे।
आरोपित युवक ने युवती को पत्नी बनाकर रखने का वादा किया और 15 जून 2023 को अशोक नगर स्थित आयोग होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल रूम में ले जाकर शादी करने का झांसा दिया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया। तब से 23 मार्च 2024 तक लगातार अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया।
जब युवती ने आरोपित युवक को शादी करने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। तब युवती ने पुलिस का सहारा लिया और पूरी बात बताते हुए आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद युवक की तलाश शुरू की और शाम तक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सावधान रहे युवतियां
लगातार फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे एप से दोस्ती करने के बाद ही कई नाबालिग लड़कियां और युवतियां भी झांसे में आ रही हैं। दुष्कर्म का शिकार हो रही है। शादी करने का झांसा देकर युवती का फायदा उठाते है और बाद में मुकर जाते हैं। ऐसे में पुलिस बार-बार अलर्ट रहने और अनजान लोगों के बातों में न आने कहती है। ताकि इस तरह की घटनाएं न हो सके। युवतियां इस तरह के झांसे में न आए सावधान रहें।