BHILAI. स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रमुखता में रखते हुए भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने भिलाई में दो नए हमर क्लीनिक खोलने की पहल की थी। इस पर साल भर से बीएसपी प्रबंधन एनओसी नहीं दे रहा था लेकिन विधानसभा सत्र में विधायक ने जब इस पर सवाल किया तो बीएसपी प्रबंधन ने भी अब मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दो नए हमर क्लीनिक जल्द ही भिलाई में खुलेगा।
बता दें, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पहल से टॉउनशिप और खुर्सीपार में हमर क्लीनिक खोला जाएगा। इस हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हमर क्लीनिक के खुलने से न सिर्फ उस क्षेत्र के नागरिकों को बल्कि बीएसपी के अधिकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसे खोलने की योजना तो पहले से ही थी लेकिन बीएसपी प्रबंधन ने कई चर्चाओं के बाद भी एनओसी देने से मना कर दिया था। अब जब यह मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने उठाया तो बीएसपी प्रबंधन ने भी एनओसी दे दी है।
शासन से मिल चुकी है मंजूरी
हमर क्लीनिक योजना के लिए शासन ने पहले ही मंजूरी दे दी थी अब बीएसपी से भी एनओसी मिलने के बाद कुल 14 करोड़ 6 लाख की स्वीकृति मिली है। 38 क्लीनिक में से सबसे ज्यादा भिलाई नगर में 17 अस्पताल बनाए जाने की योजना थी। इसमें से तीन को अभी स्वीकृति मिली है।
ये भी पढ़ेंः सवालों से घिरे स्वास्थ्य सचिव पहुंचे हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस के सामने दिया ये जवाब
दुर्ग में कुल 38 हमर क्लीनिक की योजना
दुर्ग संभाग में कुल 38 हमर क्लीनिक के लिए शासन ने स्वीकृति दी है। इसमें से भिलाई में 17, दुर्ग में 11, रिसाली में 3, चरोदा में 5, निकुम में 1 व पाटन में 1 हमर क्लीनिक खुलेगा।
ये भी पढ़ेंः भिलाई विधायक ने सदन में घेरा सरकार को, कहा कमिशन पर चलती है ये सरकार, देखें Video
5 स्टॉफ वाला होता है क्लीनिक
इन क्लीनिक में कुल 5 स्टॉफ होंगे। डॉक्टर, नर्स, एमपीडब्यू, चतुर्थ कर्मचारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर। इसके साथ ही ओपीडी की भी सुविधा होगी। 7 तरह के टेस्ट और 65 तरह की दवाएं फ्री मिलती है। आने वाले समय में 14 टेस्ट व 105 प्रकार की दवा फ्री में दी जाएगी।