INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:54 बजे से 17:34 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 16 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे एवं प्रॉपर्टी के मामलों में लाभ प्राप्त करेंगे। कहीं से कर्ज भी मिल जाएगा तथा फाइनेंस भी आपका अच्छा होने से व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को सगे संबंधियों का ध्यान रखना चाहिए तथा मेल मुलाकात बढ़ानी चाहिए उचित होगा। आज समय हंसी-खुशी निकल जाएगा तथा दूसरों के माध्यम से भी आप लाभ प्राप्त करेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातक को व्यवस्थित दिनचर्या बनाने की आवश्यकता है तथा परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहिए उचित होगा, जिससे व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेगी एवं अपनों का साथ मिलेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अनुभव के आधार पर काम करने का अवसर मिलेगा एवं आय के स्रोत बढ़ेंगे एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आप प्रॉपर्टी लेने के लिए सक्षम हो सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातक आज संत या धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात करेंगे जो आपके लिए ठीक रहेगा। जीवन शैली में बदलाव होगा एवं पुरानी समस्याओं का निदान मिलने से मन हर्षित रहेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के साथ कार्य करना चाहिए एवं युवाओं को अपनी उपलब्धि के लिए कठिन मेहनत करनी चाहिए अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। और महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातक का समय सामाजिक गतिविधियों में बीतेगा तथा कोई बड़े पद पर आसीन भी हो सकते हैं। आपकी उपस्थिति आपकी योजनाओं तथा मन की बात को सामने उजागर करेगी, जिससे आपका निर्णय का सही समाधान मिलेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी खास मित्र की सहायता प्राप्त होगी, जिससे आप बड़े निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे तथा योजनाओं के आधार पर आपके सभी काम सफल होंगे, जिससे मन प्रसन्न होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातक को नौकरी पैसे में अपना बेहतर देने के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए तथा अपने बॉस से ताल मेल बैठाना चाहिए, उत्तम होगा। प्रमोशन के चांस बन रहे हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
मकर – मकर राशि के जातकों को किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए तथा अपने निजी कार्य में ध्यान लगाना चाहिए उचित होगा। किसी अनुचित व्यक्ति से मिलना नुकसानकारी हो सकता है सावधान रहें।
ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे
कुंभ – कुंभ राशि के जातको को संतान को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए बाहर जाने से रुके तथा खरीदारी करने से बचे। स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति बन सकती है सावधान रहें। ओम महादेवाय नमः का जाप करें। शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 2
मीन- मीन राशि के जातकों को अपनी व्यापारिक व्यवस्थाओं को लेकर चिंता करनी चाहिए तथा जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए उचित होगा। कर्ज लेना लाभकारी हो सकता है तथा अपने कार्य को बढ़ावा देगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 9