INDORE. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:12 बजे से 15:52 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 04 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को घर की व्यवस्थाएं सोच समझकर कार्य करना चाहिए तथा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाहिए उचित होगा। अपने बजट के अनुसार खर्च करना भी लाभकारी रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें प्रोग्राम
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का सरकारी मामलों में समाधान मिल सकता है तथा कोर्ट कचहरी के मामले शांत हो सकते हैं और इर्द-गिर्द आ रही परेशानियों का आशातीत हल मिलने से मन प्रसन्न हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों की प्रॉपर्टी को लेकर कार्य बढ़ेंगे तथा लेनदेन संपन्न होने से मन हल्का होगा। बेहतर लाभ प्राप्त करने के लिए सकारात्मक होना लाभकारी रहेगा तथा शुभ समाचार मिलेंगे। ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज दिन भर व्यस्त रहना पड़ेगा तथा परिवार संबंधी समस्याओं का निदान करने के लिए बाहर जाना पड़ेगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में थोड़ी कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। ओम राहवे नमः का जप करे।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को समस्या से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज आपके कार्य कुशलता के दम पर आप बड़े काम करने में आतुर रहेंगे तथा रुचि पूर्ण कार्य करने का भी अवसर प्राप्त होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा टेंशन बड़ेगा और प्रॉपर्टी को लेकर भी कुछ उलझने सामने आएंगी तथा कार्य प्रणाली में रूकावटों का सामना करना पड़ेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातकों की स्थिती अनुकुल रहेगी तथा पुराने कार्यों से लाभ प्राप्त होगा। व्यस्तता के बावजूद भी आप अपने कार्य को बाखूभी निभाएंगे तथा मित्रों से भी मुलाकात करेंगे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 5
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज व्यस्तता के साथ दिन बढ़ेगा एवं मन मुताबिक कार्य होने के योग रहेंगे, इसके कारण आपका मेलजोल बढ़ेगा तथा युवाओं को नई राह मिलेगी। ॐ नमः शिवाय का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातक को आज घर परिवार में समय बीतेगा तथा घर के रखरखाव को लेकर उत्साह रहेगा। मांगलिक आयोजन के लिए खरीदारी कर सकते हैं तथा स्वयं पर भी खर्च करने का योग बनेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें। शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने रुके हुए काम को लेकर चिंताएं बढ़ेगी एवं किसी कर्मचारियों को लेकर विवादास्पद स्थिति रहेगी, आप अपने योजनाओं के आधार पर ही कार्य करें उचित होगा। ॐ माधवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज प्रसन्न रहेंगे तथा व्यापार व्यवसाय में अपना प्लस देंगे। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात करना लाभकारी होगा तथा अपने लिए नए व्यक्ति का चयन करेंगे। श्री गणेशाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातक अनुकूल ग्रह स्थिति होने से पुरानी गलती को सुधारते हुए व्यापार व्यवसाय में बेहतरीन रिजल्ट लाने का प्रयास करेंगे तथा उसे आर्थिक लाभ भी अच्छा होने का योग है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 5