INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:28 से 09:09 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 01 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल रहेगा एवं पुराने समय से आ रहे मतभेद कम होंगे और आर्थिक मामलों में परिवार के द्वारा सहायता प्राप्त होगी जो आपके व्यापार में वृद्धि करेगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का समय अनुकूल है इसलिए व्यापार को लेकर दुर दराज राज व्यक्ति पर बैठे हुए चर्चा हो सकती है एवं कोई पुराने समय से चल रही समस्या का निर्णय हो सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः गजब करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने भाई बहनों से तालमेल बैठाना चाहिए तथा प्रॉपर्टी संबंधी विचारों को प्रेषित करना चाहिए उचित होगा। आज अनुकूल समय है इसलिए सभी का सहयोग मिल सकता है। ओम गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आभूषण खरीदने का अवसर प्राप्त होगा तथा परिवार के साथ भी अधिक समय व्यतीत होगा जो आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा इस बार स्वयं के लिए भी वस्त्र या अलंकार खरीद सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करे।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी तथा विज्ञान के क्षेत्र में कोई अविष्कार करने में समर्थ होंगे। अपने शिक्षकों से अच्छा व्यवहार आपको आगे ले जाएगा। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों का सामाजिक गतिविधियों में रुझान बढ़ेगा तथा आज बड़े पद पर आसीन होने के योग बनेंगे। बड़े अधिकारी से मुलाकात भी लाभकारी रहेगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में ना करें उचित होगा। किसी को पैसे देने से पूर्व सावधान रहे अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका बन रही है। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को थोड़ा स्वास्थ्य का ध्यान देना चाहिए तथा नए व्यक्तियों से मुलाकात काम करना चाहिए उचित होगा। कोर्ट कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 7
धनु – धनु राशि के जातक विज्ञान के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग रहेंगे। अपने मन की बात किसी से ना कहें उचित होगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को विवाह संबंध को लेकर रुझान बढ़ेगा तथा आज किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके लिए सहायक होगा। सामाजिक गतिविधियों में लाभ मिलने के योग रहेंगे और नवी राम हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार में लाभ प्राप्त होगा तथा वर्तमान समय अच्छे होने से बड़े इन्वेस्टमेंट होने के योग बनेंगे। बाहर की यात्रा भी आपके लिए सफल होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
मीन – मीन राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा नए व्यापार में भी आपकी साझेदारी रहेगी इसमें आप सफलता की ओर अग्रसर होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8