BILASPUR. सिम्स हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। कभी वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर तो कभी वहां पर उपचार में लापरवाही को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सिम्स में फिर से आया। जहां पर गर्भवती महिला की नार्मल डिलीवरी के बाद अचानक से मौत होने की सूचना परिजनों को मिली। इस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बता दें, सरकण्डा के विजयापुरम की रहने वाली सरस्वती पोर्ते उम्र 26 वर्ष गर्भवती थी। बीते मंगलवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई। तब उसे उसके परिजन सिम्स लेकर पहुंचे। जहां पर गायनिक वार्ड में एडमिट कराया गया। फिर उसके बाद उसका उपचार शुरू किया गया। उसी दिन रात में करीब आठ बजे महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया।
उसकी नार्मल डिलीवरी हुई और उसकी हालत सामान्य थी। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की सुबह अचानक से पता चला कि महिला कोमा में चली गई है। स्टॉफ से जब परिजनों ने पूछा तो बताया गया कि अभी उसका इलाज चल रहा है लेकिन वह अचेत पड़ी थी बाद में परिजनों को बता दिया कि उसकी मौत हो गई है।
महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने गायनिक वार्ड में जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।उनका कहना था कि नॉर्मल डिलीवरी के बाद वह ठीक थी और बातचीत कर रही थी लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
पहले भी हुए है कई ऐसे मामले
सिम्स में इलाज के दौरान मौत होने की खबर पहली बार नहीं बल्कि कई बार आ चुकी है। यहां डॉक्टरों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप कई बार लगाया गया है। परिजनों के द्वारा कार्रवाई के लिए हंगामा भी किया गया लेकिन सिम्स में हालात अभी तक सुधरे नहीं हैं।