BILASPUR. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया। एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए कुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि निजी सेंटरों को शोध केन्द्र बनाया गया है जो नियमों के अनुरूप सही नहीं है और वहां छात्रों अवैध वसूली चल रही हैं निजी कॉलेजों का नाम लेते हुए कुलसचिव को हटाने की मांग की।
बता दें, मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने हंगामे के दौरान यूजीसी के नियमों का हवाला देते हुए छात्रों ने कहा कि नियम से परीक्षा और छात्रों से फीस वसूली की जाए लेकिन कुल सचिव लगातार छात्रों का शोषण कर रहे हैं।
इसके बावजूद कुलपति उन्हें हटाने को तैयार नहीं है इसलिए ही उन्होंने यूनिवर्सिटी का घेराव कर कुलसचिव को हटाने की मांग की है।
परीक्षा केन्द्रों को लेकर भी जताया असंतोष
छात्रों ने हंगामे के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों को लेकर भी असंतोष जताया। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने कई ऐसे कॉलेजों को परीक्षा सेंटर बनाया है जहां पर न तो प्रिसिंपल है न ही टीचर फिर भी उन पर मेहरबान होकर केन्द्र बनाया गया।
कुलपति मिले छात्रों से
छात्र जब विश्वविद्यालय में हंगामा कर रहे थे तब पुलिस बल भी मौजूद थी। इस दौरान छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कुलपति एडी वाजपेयी बाहर आए और आंदोलन करने वाले छात्रों से मिलकर बात की। कुलसचिव को हटाने की मांग पर कुलपति ने कहा कि उनके कहने पर किस को नहीं हटाया जा सकता।