T-20 WORLD CUP NEWS . टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस वर्ष यूएसए में है। मैच 2 जून से शुरू हो चुके है। वहीं अब सुपर 8 में अपनी जगह बनाने के लिए टीमें मैंच जीतने भरसक प्रयास कर रही है। बुधवार को भारत बनाम यूएसए का मैच था। जहां पर यूएसए की टीम ने पहले बैंटिंग कर 111 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान मैच में भारत को 5 रन फ्री में मिले। इस मैच में अंपायर ने स्टॉप क्लोक नियम का उपयोग किया।
बता दें, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत बनाम अमेरिका का मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की। इस मैच में अंपायर ने स्टॉप क्लोक नियम का उपयोग किया। इसमें भारत को 5 रन दिए गए।
ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गेंदबाज ने अलगा ओवर समय पर शुरू नहीं किया। आईसीसी ने यूएसए को फटकार लगाई और पेनाल्टी के तौर पर विपक्षी टीम भारत को 5 रन अतिरिक्त दिए गए।
क्या है स्टॉप क्लोक नियम
स्टॉप क्लोक नियम की शुरुआत ओवर रेट में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है। इस नियम के मुताबिक फील्डिंग करने वाली टीम को पिछला ओवर समाप्त होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा।
यदि वे एक पारी में तीन बार ऐसा करने में विफल रहते हैं तो पांच रन का जुर्माना लगाया जाता है और उनके प्रतिद्वंद्वी टीम को रन दिए जाते है। भारत को इस पेनाल्टी का लाभ मिला।
यूएसए के टीम से शुरू हुआ नियम
इस मैंच में अंपायर के इस नियम का उपयोग करने के साथ ही यूएसए पहली टीम बन गई है। जिस पर अंपायर ने स्टॉप क्लोक नियम का प्रयोग किया। वहीं भारत भी पहली टीम बनी जिसे इसका लाभ मिला।