T20 CRICKET WORLD CUP. टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने मात्र 56 रन बनाया और इसके बदले में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया। पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहली बार खेलगी। फाइनल मैच 29 जून को बारबडोस में होने वाली है।
बता दें, टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमिफाइनल साउथ अफ्रीका व अफगानिस्तान के बीच 27 जून को खेला गया। इसमें टॉस जीत कर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ सिर्फ 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। यह अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर रहा।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साथ अफ्रीका की टीम ने महज 8.5 ओवर में 60 रन बनाकर जीत लिया। शुरुआत में अफगानिस्तान के बॉलरो ने अच्छे से की लेकिन फजलहक फारूकी की गेंद ने क्विंटन डिकॉक को 5 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने 29 और कप्तान एडेन मार्करम ने 23 रन बनाए और मैच जीत लिया।
अफगानिस्तान की ओर से सबसे पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज 0 पर आउट हो गए। इसके बाद गुलबदिन नायब 9 रन बनाकर आउट हो गए। इब्राहिम जादरान 2 रन, मोहम्मद नबी 0 पर आउट हुए नांगेयालिया खरोटे 2 रन बनाकर पावेलियन लौट गए। 23 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद अजमतुल्ललाह उमरजई ने 10 रन बनाकर विकेट खो दिया।
करीम जनत ने 8 रन बनाए नूर अहमद 0 पर आउट हो गए। कप्तान राशिद बल्लेबाजी करने आए लेनिक वो भी 8 रन ही बना पाए। अंतिम विकेट नवीनउल हक का रहा। टीम ने कुल 56 रन ही बनाया। गेंदबाजों में मार्को जानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया ने 2-2 विकेट चटकाए। जानसेन प्लेयर ऑफ द मैंच रहे।
पहली बार साउथ अफ्रीका टी-20 फाइनल में
सेमीफाइन में अफगानिस्तान को हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह पहला अवसर होगा जब साउथ अफ्रीका टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेगी। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है।