जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई में गठित कमेटी 29 जून से 4 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में समीक्षा करेगी। कमेटी में कमेटी में अन्य सदस्य हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
इसमें समिति प्रदेश के पांचों संभागों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर उनसे रायशुमारी करेगी। समीक्षा के बाद समिति अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगी। बता दें कि प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने केवल एक सीट पर ही जीत दर्ज की है।
यह कमेटी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत राज्य के बड़े नेताओं से लेकर प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से चर्चा करेगी। प्रदेश में खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा के साथ ही जमीनी तथ्य भी जुटाएगी। कमेटी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी।
जमीनी कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेगी। राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से बनाई गई कमेटी के बाद प्रदेश स्तरीय समीक्षा फिलहाल टल गई है। पार्टी के सीनियर नेता समेत निचले स्तर के कार्यकर्ता तक चाहते हैं कि समीक्षा बैठक प्रदेश स्तरीय हो, ताकि स्थानीय नेताओं के साथ यहां के मुद्दों पर खुलकर बात हो सके।
दूसरी ओर, प्रदेश में अब उपचुनाव और नगरीय निकाय के चुनाव होने है। चर्चा है कि कमेटी की बैठक के बाद पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटेगी।03:04 PM