ITALY G-7 SUMMIT. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद देश के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने इटली के दौरे पर है। इटली में आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां पर शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से द्विपक्षीय बैठकों में मुलाकात कर सकते है।
बता दें, इटली में जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान होंगी। इटली से जॉर्जिया मेलोनी के न्योते पर भारत के प्रधानमंत्री भी पहुंचे है। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली से उड़ान भरी। इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला होगा और भविष्य को देखते हुए भी भारत व इटली के संबंधों को मजबूत करने निर्णय लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण के बाद पहली यात्रा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद पहली यात्रा होगी। यात्रा की शुरुआत करने से पहले कहा कि यह मेरे कार्यकाल की पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है। उन्होंने कहा कि मैं 2021 में जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी यात्रा को याद करता हूं। उन्होंने कहा कि हम इस सम्मेलन में इटली व भारत के रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिखर सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित होगा। वहीं अन्य देशों से भी द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा होगी।
जो बाइडेन भी होंगे शामिल
इटली में होने वाले इस सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें भारत के अलावा अमेरिका के भी जो बाइडेन शामिल होंगे। वहीं इस सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।