BILASPUR. नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बहुत बढ़े है। धोखा देने के बाद रुपये लेकर आरोपी भाग जाते हैं। कोटा क्षेत्र में एक युवक से पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित ने युवक से 3 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपित को जेल भेज दिया है।
बता दें, मामला कोटा थाना क्षेत्र का है जहां पर रहने वाले गणराज सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि सीपत में रहने वाले प्रेम खरे और बृजेश गुप्ता ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद दोनों गोलमोल बातें करने लगे।
नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने कोटा थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने प्रेम खरे को गिफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर आरोपित बृजेश अपने ठिकाने से फरार हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी।
पिछले तीन सालों से वह फरार चल रहा था। गुरुवार को पुलिस की टीम ने आरोपित को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
नौकरी के नाम पर देते हैं झांसा
पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले अक्सर ही नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं। युवा सरकारी नौकरी पाने के लालच में फंस जाते है और फिर बिना सोचे-समझे रुपये दे देते हैं। जब बाद में नौकरी नहीं लगती है तो फिर पछताते है और शिकायत करते हैं। सरकारी नौकरी की प्रक्रिया होती है किसी को भी आसानी से नहीं मिल सकती है।