NEW DELHI. रविवार 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी ज़िले में शिव खोरी से कटरा वैष्णो देवी के दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमे 10 लोग मारे गये और 32 से ज़्यादा घायल हो गये थे। इस दुःखद घटना पर अब पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का सोशल मीडिया पर एक बयान सामने आया है।
9 जून की शाम में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ ले रहे थे तभी जम्मू कश्मीर के रियासी ज़िले से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस में आतंकी हमले की खबर सामने आ रही थी। शिव खोरी से कटरा जा रही बस में आतंकियों ने गोलीबारी करी जिसमे बस ड्राइवर को गोली लगने के बाद अनियंत्रित हो कर बस खाई में जा गिरी। इससे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
इस घटना के बाद भारत और दुनिया भर के लोगों ने सोशल मीडिया और प्रदर्शन के माध्यम से अपना ग़ुस्सा दर्ज कराया। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर हसल अली की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने लोगों का ध्यान अपने ओर खींचा जिसमे उन्होंने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत में मारे गये श्रद्धालुओं के समर्थन में ट्रेंड में चल रही एक तस्वीर स्टोरी के लगाई थी।
भारतीयों को पसंद आयी हसन अली की स्टोरी
आतंकिवादियों द्वारा की गई इस कायर घटना के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं के समर्थन में एक पिक्चर ट्रेंड करने लगी। इसमे ‘All eyes on Vaishno Devi attack (वैष्णो देवी हमले पर सारी नज़र है)’ लिखा हुआ था। यह पोस्ट देश दुनिया के सोशल मीडिया यूज़र और सेलिब्रिटी श्रद्धालुओं के समर्थन में अपने सोशल मीडिया हैंडल में डाल रहे थे। पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भी इस पिक्चर को इंस्टाग्राम में अपनी स्टोरी में लगायी और जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपना समर्थन ज़ाहिर किया। इसके बाद से ही भारत में हसन अली के द्वारा की गई इस पहल को प्रशंसा मिल रही है।
एक और पोस्ट कर बतायी समर्थन की वजह
हसन अली ने जैसे ही इस तस्वीर को इंस्टाग्राम की स्टोरी में लगाया तो भारत में तो उनकी तारीफ़ हुई पर उनके अपने देश पाकिस्तान में उनको विरोध झेलना पड़ा। बहुत से पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स ने हसन अली की स्टोरी का विरोध शुरू कर दिया। उन्हें भारत का समर्थन करने वाला देशद्रोही तक कह डाला। इसके बाद हसन अली ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी लगा कर हिंदू श्रद्धालुओं का समर्थन करने की वजह सामने रखी।
उन्होंने अपनी स्टोरी में उर्दू और अंग्रेज़ी में लिखा कि ‘अतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मसला है चाहे वह किसी भी धर्म के लोगों के साथ हो। इसी वजह से मैंने ये स्टोरी लगाई थी। जैसे और जहां भी बन सकता है मैंने अहिंसा का समर्थन हमेशा किया है। मैंने गाज़ा में हुए आतंकी हमलों की भी निंदा की थी और जहां भी निर्दोष और मासूमों के ऊपर हमला होगा, वहाँ मैं इसकी निंदा करते रहूँगा। हमले में मारे गये सभी लोगों को अल्लाह जन्नत में जगह दे। आमीन। ‘
हसन अली द्वारा आतंकियों के ख़िलाफ़ और मारे गये हिंदू श्रद्धालुओं के समर्थन में किए गये इस पोस्ट को भारत में पसंद किया गया। लोगों ने हसन अली की सराहना करते हुए बहुत से पोस्ट और स्टोरी सोशल मीडिया में लगाया। जब पाकिस्तानियों ने उनके ख़िलाफ़ सोशल मीडिया में बयानबाज़ी की तो भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स हसन अली का समर्थन करते हुए नज़र आये।