RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में एडमिशन के साथ अब इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। वहीं, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) 6 जुलाई को होगी। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (NSC) की ओर से इंटर्नशिप की अवधि को घटाकर एक वर्ष किया गया है। पहले यह दो-तीन वर्ष थी। पिछले दिनों एफएमजी के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन क्लास की जगह ऑफलाइन क्लास शुरू करने का आदेश दिया था।
इसके बाद उन्हें इंटर्नशिप करना होता है। जानकारी के अनुसार एफएमजीई की परीक्षा विदेशी से एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए होती है, जो भारत में काम करना चाहते हैं। पिछले दिनों एफएमजीई के लिए आवेदन मंगाए गए थे। अब 24 जून तक दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं। रिजल्ट अगस्त में जारी होंगे। विस्तृत जानकारी natboard.edu.in पर उपलब्ध है।
वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) भिलाई में एडवांस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम, डेटा मेक्ट्रोनिक्स, रोबोटिक्स और डेटा साइंस व एनालिटिकल नामक ऑनलाइन ई-मास्टर्स कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसमें प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 30 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं प्रत्येक कोर्स में 2 सौ सीटें है।
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के कामकाजी पेशेवर के लिए है। उम्मीदवार के पास बीटेक, बीई, एमटेक, एमएससी, एमसीए या एमएस की डिग्री होनी चाहिए। डिग्री में न्यूनतम सीजीपीए या सीपीआई 55 प्रतिशत होना जरूरी है। यह कार्यक्रम दो शैक्षणिक वर्षों के लिए है। इसमें चार सेमेस्टर होंगे। अधिकतम तीन शैक्षणिक वर्ष यानी छह सेमेस्टर के अंदर कार्यक्रम पूरा करना होगा। कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी आईआईटी की वेबसाइट iitbhilai.ac.in पर उपलब्ध है।
गौरतलब है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से नीट पीजी 23 जून यानी आज होने वाली थी लेकिन अब परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है। एनबीई की तरफ से जल्द डेट जारी की जाएगी। इस परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर व भिलाई समेत देशभर के अलग-अलग शहरों में 259 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर नीट यूजी के एग्जाम 23 जून यानी आज होंगे। परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले छत्तीसगढ़ के 609 समेत देश के 1563 छात्रों के लिए ये परीक्षा हो रही है। इसके रिजल्ट 30 जून को जारी होंगे। वहीं काउंसिलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होने की संभावना है।