KAWARDHA. शराब के नशे में धुत्त एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी का सिर दीवार में पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल, कुकदुर थाना के बदना गांव का यह पूरा मामला है। जहां आरोपी वीर सिंह बैगा और उसकी पत्नी बुधरिया बाई एक साथ शराब पी रहे थे। इसी बीच पत्नी की मायका जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
इसके बाद पति ने अपने पत्नी का सिर को दीवार में पटक पटकर मौत के घाट उतार दिया। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस विभाग के एएसपी ने बताया कि आज दिनांक 02-06-2024 को प्रातः थाना कुकदूर में ग्राम बदना में हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी।घटना स्थल पर जाकर मामले में तस्दीक की गई, बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे।
इसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट में पटक दिया, सर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है। मामले में मर्ग पंजीकृत कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। आरोपी पुलिस हिरासत में है। मामले की विवेचना जारी है।