KANKER. छत्तीसगढ़ समेत कांकेर जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिले के चारामा में एक ट्रक ड्राइवर की लू की चपेट में आने से मौत हो गई है। सीएमएचओ डॉ अविनाश खरे ने मामले की पुष्टि की है। इधर बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोडरो में एक 8 साल के बच्चे की लू लगने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में ट्रक ड्राइवर लगातार दो दिनों से ट्रेवल कर रहा थां विशाखापटनम से चारामा डामर लेकर आने के बाद प्लांट में उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला का रहने वाला निसार अहमद विशाखापटनम से डामर लेकर चारामा के कहाड़गोंदी गांव पहुंचा था, जहां अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया, जिसके बाद मजदूरों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।
सीएमएचओ अविनाश खरे ने बताया कि मृतक के शरीर का तापमान 106 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे उसके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। डॉ खरे ने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर बिलकुल ना निकले साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीते रहे। उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी से बचाव बेहद जरूरी है, अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील उन्होंने की है।
वहीं बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोडरो में एक 8 साल के बच्चे की लू लगने से मौत हो गई है। मृत बच्चे का नाम विराट सिंह था और उसके पिता का नाम आदन सिंह है। मामले में राजपुर पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।
पुलिस की टीम ने बताया कि मृत बच्चे को अचानक उल्टी दस्त होने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजन तत्काल मासूम बच्चे को राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। अंबिकापुर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि भीषण गर्मी में बच्चे को लू लग गया था और उसी से उसकी मौत हुई है।