BILASPUR. शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से सिर्फ जनता ही नहीं जनप्रतिनिधि भी परेशान है। भीषण गर्मी में भी घंटों बिजली बंद हो जाने से काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा। अभी भी यह समस्या कम नहीं हो रही है। ऐसे में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व नेताओं ने बिजली बंद को लेकर हल्ला बोल दिया। शुक्रवार को तिफरा स्थित बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया। इतना ही नहीं नारे बाजी के बाद लालटेन बिजली विभाग के अधिकारियों को देकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
बता दें, कांग्रेस ने बिजली बंद की समस्या को लेकर तिफरा स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की सरकार को खूब कोसा। प्रदेश को सरप्लस बिजली उत्पादन करने वाला राज्य माना जाता है।
यहां पर ही जनता को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है। राज्य में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी ये कटौती क्यों की जा रही है। दरों में वृद्धि भी समझ से परे है।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि उनकी नीतियों के चलते जनता व कृषकों पर बिजली बिल का बोझ डाला जा रहा है। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता जिले भर से पहुंचे।
दरों को कम करने की मांग
घेराव व प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने नारे बाजी करते हुए सरकार से मांग की कि तुरंत ही इस मामले में हस्तक्षेप करे और बिजली कटौती व बिजली के दरों में वृद्धि को वापस ले।
यदि मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी। साथ ही यह भी कहा कि जनता का समर्थन करते हुए हम सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि जल्द से जल्द समस्या का हल हो।