MAHASMUND. गिरौधपुरी के अमरगुफा महाकोनी में जैतखाम को आरी से काटकर गिरा दिया गया था। सतनामी समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ किये जाने के विरोध में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच एवं सी बी आई जांच की मांग की गई है। महासमुंद जिला में घटित घटनाओं को लेकर पुलिस के सुस्त रवैए से क्षुब्ध महासमुंद जिले के प्रगतिशील सतनामी समाज ने आज जिला स्तरीय आक्रोश रैली निकाली।
आक्रोश रैली के पहले सतनामी समाज ने पटवारी कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन कर रैली निकाली। रैली बरोण्डा चौक, बी टी आई रोड होते कलेक्ट्रोरेट पहुंची। जहां सतनामी समाज ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रोरेट का घेराव किया।
घेराव के दौरान सतनामी समाज ने एस पी, विधायक व गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सतनामी समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि गिरौधपुरी के अमर गुफा महाकोनी मे जैतखाम को आरी से काटने के मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और विगत दिनों महासमुंद जिले में सतनामी समाज के लोगों के साथ जो घटना घटित हुई है,
उस मामले की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को सतनामी समाज बाध्य होगा। गौरतलब है कि सतनामी समाज गिरौधपुरी मामले में 10 जून को बलौदाबाजार के कलेक्ट्रोरेट का घेराव करेगा।