BHILAI. अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर एक्शन चला रही भिलाई स्टील प्लांट की टीम का आज कब्जा हटाने के दौरान गुंडों से सामना हो गया। कब्जा हटाने पहुंची टीम में मजिस्ट्रेट से लेकर थानेदार, पुलिस, गार्ड, श्रमिक आदि सवा सौ लोग शामिल थे। नौबत ये आई की पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। पुलिस ने जब कब्जेदारों को अपना अंदाज दिखाया तब दस साल पुराना कब्जा हटा।
भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप एरिया में अवैध कब्जे हटाने के लेकर प्रबंधन द्वारा लगातार अभियान चलाने के बाद भी कब्जेदार मान नहीं रहे हैं। आज नगर सेवाएं विभागद्वारा संपदा न्यायालय के आदेश के बाद दस साल पुराना कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रिसाली सेक्टर के 115A में पहुंची।
यहां कब्जेदार ने न केवल अवैध रूप से घर बना लिया। बल्कि घर के पीछे भी दो रूम, किचन, बाथरूम, टॉयलेट कर लिया। घर में अवैध रूप से बिजली का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। अवैध कब्जा कर बनाए गए इस घर में दो परिवार रह रहे थे। जब एक्शन शुरू हुआ तो स्थानीय पार्षद और कब्जेदार परिवार गुंडई पर उतर आया।
मामला बिगड़ता देख कोतवाली थाना सेक्टर-6 के टीआई राजकुमार लहरे अपने अंदाज में सभी को समझा दिया। इसके बाद कब्जा हटाने पहुंचे 125 लोग बुलडोजर चला सके। टीम में नगर सेवाएं विभाग की एनफोर्समेंट टीम, प्राइवेट गार्ड, महिला श्रमिक, पीएचडी विभाग के कर्मचारी, पुलिस, कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन आदि शामिल थे।