RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने नव निर्वाचित सांसदों चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक करके सबको बधाई और शुभकामनाएं दी है । इस बैठक में पार्टी और प्रत्याशियों के कमिटमेंट को पूरा करने के निर्देश के साथ आगामी कार्ययोजना भी तैयार हुई है ।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय में चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जहां एक दूसरे को बधाई और शुभकामानाएं दी गईं। लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद यह यह पहली बैठक हुई। जब सभी नेता एक साथ जुटे । सीएम से लेकर संगठन के सभी बड़े पदाधिकारी एक साथ बैठे ।
बैठक में सबसे पहले सबको बधाई और नए सांसदों का स्वागत किया गया । वहीं सांसदों की पहली बैठक में ही संगठन की तरफ से आगामी निर्देश जारी कर दिए गए हैं । भाजपा के आला नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने 10 सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में जनता से किए गए वादों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस साथ ही अपने अपने क्षेत्र के काम और समस्याओं को संसद में उठाकर उनका निराकरण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, सभी मतदाताओं का धन्यवाद देता हूं।हम मतदाताओं के आभारी हैं । छत्तीसगढ़ में हमें ऐतिहासिक विजय मिली है। 11 में से 10 लोकसभा सीट में भाजपा जीती है । कार्यकर्ताओं ने काफी पसीना बहाया और ऐतिहासिक विजय दिलाई है । उन्हें धन्यवाद देने की यह बैठक थी। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष 10 सांसदों का सम्मान किया है ।
मोदी मंत्री मंडल में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह तो प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। मंत्रिमंडल में किसको लेना है किसको नहीं लेना है । प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा को पार किया है । उनकी मेहनत की बदौलत भारतीय जनता पार्टी ने 52% वोट प्राप्त किया है जो कांग्रेस से 10% अधिक है ।
लोकसभा चुनाव के बाद अब NDA सरकार बनाने जा रही है , जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश से भाजपा का योगदान अच्छा रहा है। ऐसे में अब आगामी कार्ययोजना भी तैयार हो गई है, लेकिन देखने लायक होगा कि इस कार्ययोजना का कितना लाभ अब जनता को मिल पाता है या नए 10 भाजपा सांसद जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं ।