BILASPUR. प्रदेश में हवाई सुविधाओं को विस्तार देने का प्रयास जोरों पर है। यहीं वजह है कि कुछ दिन पूर्व ही बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट की कनेक्टिविटी जगदलपुर एयरपोर्ट से की गई है। अब इसके बाद बिलासपुर से अंबिकापुर स्थिम महामाया एयरपोर्ट को भी जोड़ने का विचार किया जा रहा है। इसके लिए एलायंस एयर कंपनी के अधिकारी ट्रायल करेंगे। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अंबिकापुर को भी बिलासपुर से भी कनेक्ट किया जाए।
बता दें, अंबिकापुर स्थित महामाया एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद एलायंस एयर कंपनी जल्द ही फ्लाइट सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। इसके लिए एलायंस एयर कंपनी के अधिकारी बिलासपुर से अंबिकापुर पहुंचे है। जहां पर अफसर ट्रायल करेंगे। ट्रायल के बाद डीजीसीए से अनुमति लेकर अंबिकापुर की फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
पहली कनेक्टिंग फ्लाइट ने भरा उड़ान
बिलासपुर से जगदलपुर के लिए बुधवार को पहली सीधी उड़ान की शुरुआत की गई। जानकारी के मुताबिक पहली उड़ान सुबह 10.30 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी। बिलासपुर से जगदलपुर 11.14 बजे उड़ान भरी।
इस उड़ान में कुल 44 पैसेंजर थे। इसमें बिलासपुर से 29 यात्री और 15 ट्रांजिट यात्री थे। इस दौरान बिलासपुर से जगदलपुर उड़ान के लिए यात्रियों को स्टेशन प्रबंधक एलायंस एयर की उपस्थिति में विमानपत्तन निदेशक के माध्यम से बोर्डिंग पास दिया गया।
2014 में किया दरिमा एयरपोर्ट का उन्नयन
प्रदेश में हवाई सुविधाओं को शुरू करने के लिए वर्ष 2014 में अंबिकापुर स्थित दरिमा में एयरपोर्ट का उन्नयन किया गया। फिर बाद में इसके विकास और फ्लाइट शुरू करने के लिए 3 सीवीएफआर के मानकों के अनुरूप निर्माण कराया गया है।
मार्च 2024 में इसे एरोड्रम लाइसेंस जारी भी कर दिया गया है। अब यहां से भी विमान की सुविधा जल्द मिल सकेगी।