MUMBAI. मुंबई से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। दरअसल, लापरवाही का आरोप लगाकर भीड़ ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के ड्राइवर पर हमला कर दिया। घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग रवीना और उनके ड्राइवर पर तीन महिलाओं से मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। खार थाने के एक अधिकारी के अनुसार, घटना के वक्त रवीना का ड्राइवर गाड़ी रिवर्स कर रहा था।
पुलिस के अनुसार इसी दौरान कथित तौर पर रवीना की गाड़ी ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। इससे भीड़ भड़क उठी और विवाद शुरू हुआ। रवीना भीड़ से बात करने के लिए कार से बाहर आईं, तो लोगों ने उन्हें धक्का दिया। वीडियो में रवीना कह रही हैं- प्लीज, मुझे मत मारिए।
जबकि, एक व्यक्ति कह रहा है कि रवीना के ड्राइवर ने पहले उसकी मां को गाड़ी से धक्का मारा। इस बारे में पूछने पर मारपीट शुरू कर दी। उसने यह भी दावा किया कि रवीना गाड़ी से निकलीं तो नशे में धुत थीं। उन्होंने भी उसकी मां पर हाथ उठाए। वह उस वक्त अपनी मां, बहन और भांजी के साथ रवीना के घर बाहर टहल रहा था।
वीडियो में एक महिला कह रही है कि रवीना और उनके ड्राइवर के हमले की वजह से उसके नाक से खून बहने लगा। खार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद भीड़ ने कार्टर रोड पर एक इमारत के कैंपस में इन दोनों को घेर लिया।
ऐसे समझें पूरा मामला
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में रवीना टंडन पर रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और तीन लोगों को टक्कर मारने का आरोप लगने के बाद खुद का बचाव करते हुए दिखाया गया है। सफेद कपड़े पहने एक्ट्रेस को उन पीड़ितों और स्थानीय लोगों से घिरा देखा गया जिन्होंने उन पर हमला किया था। उन्हें पुलिस को बुलाते हुए भी देखा गया, जबकि एक पीड़ित ने दावा किया कि मेरी नाक से खून बह रहा है। उसने मुझ पर हमला किया। वहीं रवीना ने दर्शकों से अनुरोध किया कि वे वीडियो रिकॉर्ड न करें और किसी को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने भीड़ से किसी को नुकसान न पहुंचाने का भी आग्रह किया।