अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बलौदा बाजार में 10 जून को कलेक्ट्रेट में हुई हिंसा, आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि हिंसा में कौन-कौन से संगठन के लोग शामिल थे। पुलिस ने अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी दी है।
सतनामी समाज ने बलौदा बाज़ार स्थित दशहरा मैदान में बीते 10 जून को धरना प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन गिरौदपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा के जैतख़ाम को 15 मई को आरी द्वारा काटे जाने के विरोध में था। इस घटना की CBI जाँच की माँग करते हुए धरना प्रदर्शन आयोजित किया था।
एकाएक हिंसक रूप लेते हुए इस आंदोलन में शामिल लोगो ने आक्रोशित हो कर पुलिस बल के साथ झूमझटकी और पत्थरबाज़ी की। इसके बाद भीड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर का रुख़ किया और वहाँ खड़ी 100 बाइक और 30 से अधिक चार पहिया वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद आगे बढ़ती भीड़ ने फिर कलेक्ट्रेट ऑफिस और एसपी ऑफिस में पहले पत्थरबाज़ी करते हुए तोड़ फोड़ की फिर आगे संयुक्त कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया।
पुलिस प्रशासन धरना प्रदर्शन के दौरान हुई इस हिंसा के बाद से ही अलग अलग टीमों का गठन कर हिंसा में शामिल आरोपियों को अलग-अलग स्थान से धरपकड़ कर रही है।
पुलिस वायरल वीडियो, फोटो और सीसीटीवी फुटेज का ले रही सहारा
पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और फोटो और साथ ही मौक़े पे मौजूद सीसीटीवी कैमरा और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। उपद्रवी तत्वों के छिपने के ठिकानों में लगातार दबिश दे कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही लगातार जारी है।
132 हिरासत में, आगे भी जारी है दबिश
बलौदा बाज़ार पुलिस ने आगे बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और आगजानी की घटना को अंजाम देने के आरोप में 15 जून तक की स्थिति में 132 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ़्तार किया जा चुका है। अलग अलग स्थानों से दबिश में पकड़े गये इन 132 आरोपियों के ख़िलाफ़ सिटी कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं में कुल 9 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। पुलिस ने आगे बताया कि इस हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस लगातार दबिश कर आरोपियों को अलग अलग ठिकानों से उठा रही है। 15 जून को ही 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
पकड़े आरोपियों में इन संगठनों से जुड़े सदस्य हैं प्रमुख
बलौदा बाज़ार पुलिस के अनुसार 15 जून तक गिरफ़्तार किए 132 आरोपियों में भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट एवं भीम क्रांतिकारी संगठनों से जुड़े सदस्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। पुलिस का मानना है की इन संगठनों के सदस्यों की संख्या वायरल वीडियो, फोटो और सीसीटीवी के माध्यम से चिन्हित कर के पकड़े गये आरोपियों में संख्या प्रमुख रूप से ज़्यादा है।