INDORE. चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:08 बजे से 10:49 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 29 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का विवाह योग बनने वाला है तथा पुराने संबंधियों के द्वारा भी लाभ प्राप्त होगा। संबंधों में मजबूती आएगी और घर में भौतिक वस्तुओं का आगमन मन को प्रसन्न करेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातक आज प्रसन्न रहेंगे तथा आत्म बल में वृद्धि होगी, कुछ समय आज मनपसंद कार्यों को देंगे, जिससे आप पुरानी यादों को ताजा करने में सफल होंगे। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात करने का अवसर मिलेगा एवं भेंट लाभदायक रहेगी। आज सकारात्मक विचारों से दूसरों को सफल बनाने में आपका योगदान रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातक की कोई बहुमूल्य वस्तु घूमने के योग बन रहे हैं, सावधान रहें एवं बाहर जाएं तो गोल्ड से संबंधित वस्तुओं को धारण ना करें उचित होगा। पुराने मित्रों से भेंट भी सफल होगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातक व्यस्त रहेंगे तथा आर्थिक मामलों में सफल होने के योग बनेंगे। आज नौकरी पैसे में लाभ मिलने के योग है और प्रमोशन हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को भावुकता में कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़ावा देना चाहिए। आर्थिक मामलों में लाभ मिलने के योग है। ॐ माधवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातकों को मन मुताबिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा तथा योग्यता के बल पर सफलता हासिल करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी लाभ मिलने के योग रहेंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज कड़ी मेहनत करनी चाहिए तथा अपने बॉस के साथ तालमेल बिठाना चाहिए उचित होगा। विवाह संबंधी कार्य संपन्न होंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातक पारिवारिक समस्याओं का निदान करने में समर्थ रहेंगे तथा तनाव मुक्त रहेंगे। आज बिगड़े हुए काम सुधार सकते हैं तथा मित्रों से तालमेल अच्छा हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त हो सकती है तथा परिवार एवं व्यक्तिगत कार्यों में काम बनेंगे एवं सिद्धांत वादी लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का शिक्षा का क्षेत्र अच्छा रहेगा तथा यात्राएं लंबी होगी जिसमें योजना बद्ध तरीके से किए गए कार्य सफल होंगे एवं उपलब्धियां प्राप्त होगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
मीन – मीन राशि के जातकों की स्थिति अच्छी रहेगी तथा रुके हुए काम बनेंगे एवं कोशिश करने पर बड़े प्रोजेक्ट भी सफल हो सकते हैं तथा विचारधाराओं में परिवर्तन आएगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5