INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:07 बजे से 10:48 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 22 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को जिम्मेदार नागरिक की तरह कार्य करना चाहिए तथा अपने आसपास के लोगों से अच्छा व्यवहार रखना चाहिए उचित होगा, विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई को लेकर बेहतर परिणाम मिलेंगे तथा जरूरतमंद की सहायता भी कर सकते हैं। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को घर परिवार का ध्यान देना चाहिए, उसमें भी माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहना चाहिए उचित होगा। बाहर जाने से बचें तथा कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहें। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातक बड़े व्यक्तियों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं तथा प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। घर में भी विशेष चर्चा को लेकर ध्यान देंगे तथा अधिक मेहनत करेंगे। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को मन की बात किसी से नहीं करनी चाहिए तथा अपने काम में ध्यान लगाना चाहिए उचित होगा। किसी भी कार्य को जल्दबाजी में ना करें तथा मेहमानों का आदर करें लाभ मिलेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए तथा किसी बड़े पद पर आसीन होने की कामना करनी चाहिए, जिसके लिए आपको कठिन मेहनत करनी पड़ेगी और अपने विचारों से सभी का मनमोहने में सक्षम होंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
कन्या – कन्या राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में आपको लाभ प्राप्त होगा एवं कैरियर संबंधी योजनाएं बनाएंगे, जिसमें आप सफल हो सकते हैं तथा पुराने मित्र से सहायता मिल सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को आज अपने निर्णय ऊपर संभालने की आवश्यकता है तथा सकारात्मक रहने की आवश्यकता है। विपरीत परिस्थितियों में घबराएं नहीं डट के सामना करें, अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आनंद का अनुभव होगा तथा कोई अच्छी खबर से दिन की शुरुआत हो सकती हैं। आर्थिक मामलों में लाभ मिलने के योग हैं तथा पुराने दिए हुए कर्ज के वापसी भी आपके कार्य को बढ़ाएगी। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को घर परिवार में अधिक समय बीतेगा तथा रखरखाव में भी योजनाएं बनाएंगे। वास्तु का ध्यान रखते हुए आप कुछ तोड़फोड़ भी कर सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 4
मकर – मकर राशि के जातक समय का उचित प्रयोग करेंगे तथा भावनात्मक पक्ष को दूर रखकर प्रैक्टिकल सोचेंगे, जिससे आपका विवेक जागृत होगा और अच्छे निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज अनेक तरह के व्यंजन खाने का आनंद मिलेगा एवं दायित्व का निर्वहन आप अच्छे प्रकार से करेंगे, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा तथा आपकी बातें लोग सुनेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 8
मीन – मीन राशि के जातकों को अनुकूल ग्रह स्थिति होने से व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा आपकी क्षमता के अनुसार अच्छा कार्य करेंगे। नई योजनाएं बनेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9