INDORE. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:46 बजे से 12:29 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 21 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज सकारात्मक बने रहना चाहिए तथा पेंडिंग काम को करने का प्रयास करना चाहिए। आज आपकी समस्याओं पर भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा तथा विज्ञान के क्षेत्र में आपकी रुचि बढ़ेगी। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को घर परिवार का ध्यान रखना चाहिए तथा अपने से छोटे व्यक्ति पर अधिकार कम जमाना चाहिए उचित होगा। किसी नजदीकी व्यक्ति से आर्थिक लाभ मिलने के योग रहेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातक बड़े व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं तथा आ रही समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं। आज नए कार्यों में रुचि बढ़ेगी तथा बड़े प्रोजेक्ट में भी आपका योग लग सकता है। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को पारिवारिक समस्याओं का निदान करना चाहिए तथा अपनी मर्यादाओं में रहकर कार्य करना चाहिए उचित होगा। आज पुराने किसी कार्य में काफी हद तक सफलता मिलने के योग रहेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपना अधिकतर समय अपने कार्य को देना चाहिए तथा व्यक्तिगत काम में भी रुचि बनाना चाहिए उचित होगा। आज अच्छे परिणाम के द्वारा बड़े पद मिलने के योग रहेंगे। ओम नारायणाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों का समय अच्छा रहेगा तथा विद्यार्थियों को लाभ मिलने के योग रहेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। स्वयं का निर्णय लेना भी लाभकारी रहेगा। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने कार्यों से आत्मशांति प्राप्त होगी तथा अनएक्सपेक्टेड लाभ होने के योग रहेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में लाभ मिलने के योग हैं तथा दूर बैठे व्यक्ति से चर्चा संभव है। ओम विष्णवे नमः कजप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा तथा अपने मनोबल को बढ़ाएंगे, जिससे व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
धनु – धनु राशि के जातकों को मिले-जुले प्रभाव मिल सकते हैं तथा अपनों से कुछ परेशानियां आ सकती हैं, परंतु घबराना नहीं शाम होते-होते बड़ों का साथ मिलेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
मकर – मकर राशि के जातक आज थोड़े परेशान हो सकते हैं तथा अपनी गलत खबरों से मन को आहत हो सकती है। विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को संभाले तथा व्यक्तिगत आरोप पर कोई टिप्पणी न करें उचित होगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज अनेक प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित होना पड़ेगा एवं व्यस्तता बनी रहेगी। अपनी सोच और समझ के द्वारा पुरानी समस्याओं का निदान करने में समर्थ रहेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
मीन – मीन राशि के जातकों को किसी पर भरोसा करना नुकसान देय हो सकता है तथा भावुकता में भी कोई फैसला न लें। शिक्षा संबंधित मामलों में लाभ प्राप्त होंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8