INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:26 बजे से 09:07 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 03 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं तथा आकांक्षाओं में कमी आ सकती है एवं असफलताओं को सामना करना पड़ सकता है। अपने कुछ विचारों को जबरदस्ती अन्य पर ना थोपे। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातक थोड़े मायूस हो सकते हैं तथा स्थितियां भी आपके विपरीत हो सकती हैं। कोई वैवाहिक प्रस्ताव भी छूटने से मानसिक तनाव बढ़ने का योग है। आर्थिक मामलों में कुछ लाभ मिलने के योग हैं। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातक आज उत्साहित रहेंगे तथा कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। अपनी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर कार्य स्थल में उपलब्धियां हासिल करेंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने उद्देश्यों का ध्यान रखकर ही कार्य करना चाहिए तथा आ रही समस्या का हल खोजना चाहिए उचित होगा। अनुभवी व्यक्ति से मिलना भी लाभकारी हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातक आज आर्थिक लेनदेन में हानि का सामना कर सकते हैं, भाग दौड़ बड़ेगी एवं स्वास्थ्य भी नरम गरम हो सकता है, इसके कारण नौकरी में कुछ परेशानी आ सकती है। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों को लाभ मिलने के योग हैं तथा सकारात्मक स्थितियां बनेगी शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग हैं तथा आज अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातक आज उत्साह पूर्ण तरीके से कार्य करेंगे तथा संभावनाओं को सत्य में बदलने का प्रयास करेंगे, इसमें आप सफल हो सकते हैं। आवश्यक कार्यों को समय देना लाभकारी होगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को पुराने लोन एवं कर्ज को चुकाने का प्रयास करना चाहिए तथा दूसरों से सहयोग लेने में बचना चाहिए। आज थोड़ा मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं सावधान रहें विराम। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
धनु – धनु राशि के जातक संगी साथियों के साथ बाहर जा सकते हैं एवं तनाव को दूर कर सकते हैं। व्यर्थ के प्रलोभन एवं चिंता से दूर रहें तथा स्पर्धाओं पर विश्वास रखें लाभ होगा। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को आज नए विचार आ सकते हैं, जिस पर आप काम करेंगे एवं पुरानी पद्धति का बदलाव होगा तथा व्यावसायिक सोच सकारात्मक होने के योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक बड़े अधिकारियों से मुलाकात करेंगे तथा अपनी जिम्मेदारियां को समझेंगे, जिससे आ रही बाधाएं दूर होगी एवं आपकी अलग पहचान बनेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
मीन- मीन राशि के जातकों को थोड़ा अंतर्मुखी होना चाहिए तथा प्रत्येक कार्य की चिंता करनी चाहिए उचित होगा। आपके कर्मठता आपको नहीं पहचान दिलाईगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5