BILASPUR. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश के 7 संसदीय सीटों के लिए निर्वाचन होने हैं। मतदान की प्रक्रिया 7 मई को होनी है। वहीं जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं को कष्ट न हो यह सोचकर खास व्यवस्था करने की बात कहीं है। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए खास तौर टेंट से छाया करने व पेय की व्यवस्था खास तौर पर की जाएगी। इतना ही नहीं मतदान केन्द्रों में बड़े-बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए भी खास व्यवस्था होगी और शीतल पेय के अलावा शरबत की सुविधा मिलेगी। ऐसी सुविधाओं से मतदाताओं को खुश किया जाएगा।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए जिला निवार्चन कार्यालय में अंतिम तैयारी की जा रही है। मतदान को केवल दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में मतदान केन्द्रों, मतदान दलो व मतदाताओं को खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा।
जिला निवार्चन अधिकारी अवनीश शरण ने इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है। इसके लिए लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है।
शरबत के अलावा मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था
लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को मतदान केन्द्र में आने पर घर जैसी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर मूलभूत सुविधाएं तो होंगी ही वहीं भीषण गर्मी में लंबी कतार में मतदान के लिए खड़े मतदाताओं को ट्रे में पानी व शरबत के अलावा मोबाइल चार्जिंग भी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं जा रही है।
अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भी रहेगी नजर
जिले में 337 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। इस पर भी खास नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के लिए पैनी नजर रखेगा।
वहीं 49 पेट्रोलिंग टीम मतदान के दौरान पेट्रोलिंग करेगी। ताकि किसी तरह से कोई भी गड़बड़ न हो।
मतदान केन्द्रों में होगी ये सभी सुविधाएं
-चुनाव कराने के लिए पहुंचने पर मतदान दलों का फूलों से स्वागत किया जाएगा।
-प्रतीक्षा कक्ष में कूलर, पंखे की व्यवस्था की जाएगी।
-बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए वाहन की सुविधा होगी।
-मतदान केन्द्रों में जरूरी दवाओं के साथ मितानिने व सिम्स, जिला अस्पताल व स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहेगा।
-मतदाताओं को यथासंभव शरबत, रसना परोसने के दिशा-निर्देश दिए गए है।