BILASPUR. लोन न पटाने पर पीएचडी छात्रा को न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले लोन कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छात्रा के दोस्त ने किसी प्राइवेट बैंक से लोन लिया है। लोन की रकम को जमा नहीं कर रहा है। ऐसे में बैंक के लोन रिकवरी एजेंट छात्रा को फोन कर रहा रहा है कि अपने दोस्त से बोलो की लोन जमा करे नहीं तो तेरी फोटो वायरल कर बदनाम कर देंगे। पीड़िता ने बताया कि लोन नहीं जमा करने पर उसे लोन कर्मचारी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा ने पुलिस में शिकायत की है कि अज्ञात बैंक रिकवरी एजेंट ने छात्रा के व्हाट्सएप पर मैसेज किया।
न्यूड एडिटेड फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने बताया कि उसके सहपाठी दोस्त ने किसी प्राइवेट संस्था से लोन लिया है। वह लोन की किस्त जमा नहीं कर रहा है।
इसके कारण कंपनी में काम करने वाले युवक ने लोन वसूली के लि छात्रा को माध्यम बनाकर इस तरह की धमकी दी।
छात्रा के मोबाइल पर आरोपी ने पहले न्यूड फोटो भेजा और उसके नाम का जिक्र करते हुए कहा कि तुम्हारे दोस्त और टीचर का नंबर, फोटो और आधार कार्ड भी मेरे पास है आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।