BILASPUR. क्रिकेट प्रेमी प्रदेश के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह को अब कौन नहीं जानता है। आईपीएल में प्रदेश के एक मात्र क्रिकेट खिलाड़ी शशांक सिंह ने पंजाब सुपर किंग्स की ओर से जोर दार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। भले ही पंजाब ने इस खिलाड़ी को धोखे से खरीदा था लेकिन बाद में जब उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया तो टीम के मालिक भी ऐसी गलती बार-बार करना चाहेंगे। अब इस बार प्रदेश में सीसीपीएल में बल्ला चलाएंगे और वो भी बिलासपुर की टीम के कप्तान के तौर पर बिलासपुर बुल्स में नजर आएंगे।
बता दें, रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीसीपीएल यानी कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ टी-20 लीग होना है। इसकी शुरुआत 16 जून से होनी है।
इस लीग के लिए बिलासपुर की टीम के कप्तान के तौर पर शशांक सिंह नजर आएंगे। पंजाब सुपरकिंग्स टीम में सबसे ज्यादा इस आईपीएल सीजन में 354 रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर सामने आए है।
कौन है शशांक सिंह
शशांक पहले से ही प्रदेश के लिए खेलते रहे है। उनका पैतृक शहर गोरखपुर उत्तरप्रदेश है। लेकिन उनका जन्म दुर्ग मे ंसन 1991 में हुआ। उनके पिता दुर्ग में ही नौकरी करते थे। उनकी शिक्षा-दीक्षा भी यहीं हुई और बचपन से ही क्रिकेटर बनने की इच्छा रही।
ऐसे में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले ही क्रिकेट की बारीकी सीखी है। इसके बाद 2015 में लिस्ट ए मैच से उनका पर्दापर्ण हुआ। इसके बाद उन्होंने 2015-16 में विजय हजारे ट्राफी में अपना जलवा दिखाया।
उनके इस क्रिकेट प्रतिभा को देखते हुए दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2022 में शशांक को 10 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन वह साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा। इसके बाद 2024 में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा और इस आइपीएल शशांक ने अपना जलवा दिखाया और अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश का भी नाम रौशन कर दिया।