RAIPUR. छात्रों के लिए लगातार नए दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं। इसी क्रम में CBSE ने सभी स्कूलों के लिए नया सर्कुलर जारी किया है, जो अगले सत्र से लागू होगा। इसके अनुसार CBSE स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा। इस दौरान अगर स्कूलों ने नियमों को ताक पर रखकर डमी छात्रों का प्रवेश दिया तो इन पर कार्रवाई होगी।
पिछली बार इन्हीं मामलों में देश के 20 निजी स्कूलांे के खिलाफ मान्यता खत्म करने संबंधी कार्रवाई की गई थी। इनमें राजधानी के दो स्कूल थे। अगले सत्र भी में CBSE स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा। इस संबंध में CBSE ने सभी स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक पिछली बार CBSE की टीम ने कुछ निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने पाया था कि वे नियमों को ताक पर रखकर स्कूल संचालित किए जा रहे थे। जैसे छात्रों का एडमिशन तो हुआ लेकिन उनकी क्लास नहीं लग रही थी। बैठक क्षमता से छात्रों की संख्या अधिक बताई गई थी। अटेंडेंस रजिस्टर में भी गड़बड़ी थी।
इसके साथ ही कई रिकार्ड्स भी सही तरीके से मेंटेन नहीं थे। गहन जांच के बाद सीबीएसई की ओर से स्कूलों की मान्यता को रद्द की गई थी। इस मामले में जानकारों का कहना है कि राजधानी में भले ही दाे निजी स्कूलांे पर डमी छात्र व अन्य के मामले में CBSE ने कार्रवाई की है। लेकिन यहां ऐसे और भी कई निजी स्कूल हैं जहां छात्रों के दाखिले तो हैं लेकिन वे स्कूल नहीं आते।
आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में प्रवेश के लिए निकली लाॅटरी
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीटें बांटने के लिए बुधवार को कुछ स्कूलों ने लॉटरी निकाली। कुछ स्कूलों में 16 मई को लॉटरी निकलेगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।
इन स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक में प्रवेश के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। राजधानी के 33 आत्मानंद इंग्लिश स्कूल हैं। राजधानी के प्रमुख स्कूलों के लिए सीटों से कई गुना ज्यादा आवेदन मिले हैं।