DURG. दुर्ग जिले के उतई क्षेत्र में बैलों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है । पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 104 बैल और बछड़ों को धौराभाठा के पास से जब्त किया है। सभी गौवंश को थाना परिसर में लाया गया है।
दुर्ग जिले में गौवंशी की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने 104 गौवंश के साथ आरोपियों को दबोजा है। जब पुलिस ने जब इन मवेशियों के सम्बन्ध में आरोपियों से दस्तावेज मांगे तो वो उन्हें पेश नहीं कर पाए।
और टाल मटोल करने लगे कि सारे मवेशी उतई के बाजार से खरीदें है और रात हो जानें की वजह से उन सब को यहां रखा गया है।
वहीं दस्तावेज मांगे जाने के बाद आरोपियों ने एक रशीद पेश की, लेकिन जब पंचायत के सचिव ने आकर देखा तो उसे फर्जी बताया।
इधर इस मामले की खबर जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे सब उतई थाना पहुंचे और आरोपियों पर एफआईआर की मांग करने लगे। उसके बाद पुलिस ने उमेश गिरी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में सीएसपी आशीष बंछौर ने बताया कि सारे मवेशियों को थाना कैंपस पर ले जाने के बाद थाना प्रभारी ने उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था की। पुलिस के सामने अब बड़ा चैलेंज यह है कि इन मवेशियों को कहां रखा जाए? उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस गौसेवक और गौठान के लोगों से संपर्क कर रही है ताकि इन मवेशियों को सुरक्षित भेजा जा सके।