KAWARDHA ACCIDENT UPDATE. कवर्धा जिले के कुकर थाना क्षेत्र में बाहपानी गांव के पास पिकअप वाहन पलटने से करने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। बताया जा रहा है कि इस आव्हान में कुल 22 मजदूर सवार थे जो की तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। घटना की जो वजह निकलकर सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि पिकअप वाहन का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से यह घटना हुई है।
इस बड़ी घटना पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के कम विष्णु देव साईं ने कहा है कि “कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
वही इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, “प्रारंभिक तौर पर जानकारी आ रही है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और यह घटना घटी लेकिन विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद पता चलेगी… प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है और जांच के बाद ही हादसे के कारण का पता चलेगा… प्रशासन घायलों को हर संभव मदद कर रही है…”
वही आपको बता दें कि जिन मजदूरों की मौत हुई है उनके नाम भी सामने आ गए हैं जिनको हम नीचे दे रहे हैं। कवर्धा हादसे के मृतकों के नाम…
मिला बाई (48) पति बंजारी
टीकू बाई (40) पति गुलाब सिंह
सिरदारी (45) पुत्र सिलाब गोंड
जनिया बाई (35) पति जनऊ गोंड
मुंगिया बाई (60) पति बजरू मरावी
झंगलो बाई (62) पति धनीराम
सिया बाई (50) पति तिरीत गोंड
किरण (15) पिता शिवनाथ
पटोरिन बाई (35) पति दयाराम गोंड
धनैया बाई (48) पति सिरदारी गोंड
शांति बाई (35) पति शिवनाथ
प्यारी बाई (40) पति फूलचंद
सोनम बाई (16) पिता फूलचंद
विस्मत बाई (45)
लीला बाई (35) पति मानसिंह
परसदिया बाई (30) पति रामचंद्र
भारती (13) पिता मानसिंह
सुन्ती बाई (45) पति मदन सिंह
बता दें बता दें कि यह सभी मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे इस वक्त करीब 20 फीट गहरी खाई में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है मित्र को में ज्यादातर महिलाएं शामिल है।