BILASPUR. शहर में सरकारी राशन की दुकानों में उचित मूल्य पर सरकार के द्वारा राशन कार्ड के अनुसार चावल देने का कार्य किया जाता है। शहर में कई सरकारी राशन दुकानें संचालित है। जहां पर वितरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ संचालकों के खिलाफ गड़बड़ी करने की खबर आती रहती है। इसी बीच खाद्य विभाग को शिकायत मिली की राशन दुकान संचालक कार्ड में छेड़छाड़ कर लाखों क्विंटल चावल में हेराफेरी कर चुका है। तब उसकी जांच की गई। इसमें पाया गया कि राशन दुकान संचालक ने एपीएल कार्ड को बीपीएल कार्ड बनाकर हेराफेरी की है। खाद्य विभाग ने जय माता दी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित विनोबा नगर दुकान को निलंबित किया है।
बता दें, खाद्य विभाग की ओर से जनवरी 2022 से अक्टूबर 2023 के बीच बीपीएल कार्डधारियों के राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया था। इसकी आड़ में शहर के विभिन्न वार्ड सहित विषेश रूप से वार्ड ्क्रमांक 26, 27, 28, 29 और 30 के सैकड़ों हितग्राहियों के एपीएल कार्ड के नंबर को विलोपित कर बीपीएल में बदल दिए जाने की शिकायत मिली, लेकिन इस फर्जीवाड़े की हितग्राहियों को भनक तक नहीं लगी।
इसी तरह कार्ड के जरिए हर माह लाखों क्विंटल चावल की हेराफेरी हो रही थी। शुरुआती जांच में विनोबा नगर की जय माता दी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित और डीपूपारा में संचालित संस्कृति महिला समूह की राशन दुकानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है।विनोबा नगर की दुकान राज सिंह चौहान की पत्नी के नाम पर है।
वहीं डीपूपारा की दुकान का संचालन किसी अनीश के नाम पर आवंटित है। इन दोनों दुकानों को सेल्समैन रवि परियानी चलाता है। खाद्य विभाग ने अभी तक सिर्फ जय माता दी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित विनोबा नगर को ही निलंबित किया है। डीपूपारा की दुकान के खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं हुई है।
जांच टीम की गई गठित
सरकारी राशन घोटाला सामने आने के बाद खाद्य विभाग के नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने जांच टीम का गठन किया है। इसमें सहायक नियंत्रक अजय मौर्य और खाद्य निरीक्षण धीरेन्द्र कश्यप शामिल है। जांच टीम पूरे मामले की जांच कर हितग्राहियों का बयान लेगी।
वहीं इस जांच की रिपोर्ट सोमवार को सौंपी जाएगी। इसके अलावा अभी यह भी तय होगा कि ऑनलाइन राशन कार्ड में छेड़छाड़ करने व राशन घोटाला में साइबर क्राइम होगा या खाद्य के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।