BILASPUR. जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा है। उसे पास से 10 किलो गांजा भी मिला है। गांजा तस्कर खुद को स्पेशल टास्क फोर्स का जवान बता रहा था लेकिन बाद में जब छानबीन की गई तब पता चला कि वह फोर्स की ड्रेस पहनकर गांजा तस्करी करता है। आरोपित के खिलाफ जीआरपी ने अपराध दर्ज कर लिया है।
बता दें, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल व शासकीय रेलवे सुरक्षा बल दोनों को ही स्टेशन व ट्रेनों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस लिए हर रोज जांच की जा रही है।
जांच के दौरान टीम देख रही है कि कोई हथियार, शराब व गांजा तस्करी तो नही कर रहा है। इसी के तहत जीआरपी की एंटी क्राइम टीम जांच कर रही थी तब रात्रिकालिन चेकिंग के दौरान प्लेट फार्म नंबर-4 व 5 पर रायपुर की तरफ से एक व्यक्ति पर संदेह हुआ।
इस पर टीम उसके पास पहुंची। वह व्यक्ति खुद फोर्स के यूनिफार्म में था। इसके अलावा उसके पास एक बैग रखा हुआ था। उससे सामान्य पूछताछ की गई। इसमें उसने अपना नाम कल्पेश पाटिल धुली मुंबई निवासी बताया।
वह ट्रेन के इंतजार में बैठा था। पूछताछ में उसने पहले यह बताया कि वह मुंबई पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स में है।
पहले तो टीम उसे फोर्स का ही जवान समझ बैठीं, लेकिन जब उसके पास रखे पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर से 10 किलो गांजा बरामद हुआ।
उसने टीम पर कार्रवाई न करने का दबाव भी बनाया लेकिन टीम के सदस्य अडे रहे और आरोपित को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने लेकर आए। थाने में सख्ती से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि गांजा ओडिशा से लेकर आ रहा है और मुंबई जा रहा है।
मामले में जीआरपी थाने में आरोपित के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और न्यायालय में पेश किया गया।