BILASPUR. पारिवारिक विवाद कब बढ़ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। शादी-ब्याह के कार्यक्रम में तो मारपीट की घटनाएं सुनी थी लेकिन अंतिम संस्कार की क्रियाकर्म के दौरान गमगीन माहौल में लड़ाई झगड़ा कम ही सुनने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर परिवार के लोग पिता के अंतिम क्रियाकर्म के दौरान दक्षिणा का सामान कम होने के नाम पर आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्ष ने मारपीट की फिर इसकी शिकायत थाने में की है। इस पर पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के दर्रीघाट का है। शिकायत कर्ता सरोजनी कोइराला ने बताया कि उनके ससुर मेघ प्रसाद कोइराला का 20 मई को निधन हो गया। उनका दक्षिणा कार्यक्रम रविवार को था। सुबह लगभग 11 बजे उनकी ननद राजेश्वरी ने मकान में ताला लगाने की बात कहते हुए अपनी भाभी को बाहर निकलने के लिए कहा।
इसका विरोध करने पर राजेश्वरी, अंजली, नंदोई संतकुमार बंजारे, सरस्वती, संतरा, मुकेश खूंटे, दिपांशु बंजारे, बंटी खूंटे और सोनिया ने मिलकर उनकी पिटाई की। बीच-बचाव करने पर गौरव, श्रीकांत, रोज कोईराला, निकिता, निधिता, सुधा और राजेश से भी मारपीट की गई।
वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में शिकायत की है। पुलिस को राजेश्वरी ने बताया कि उनके पिता मेघ प्रसाद के निधन के बाद वे अंतिम क्रियाकर्म में शामिल होने मायके आयी हैं।
रविवार को सुबह दक्षिणा क्रियाकर्म के दौरान सामान कम होने पर उन्होंने अपने भाई को कहा। इसी बात को लेकर उनकी भाभी सरोजनी ने उन्हें अपने घर से जाने के लिए कह दिया।
विरोध करने पर भाभी सरोजनी, भाई राजू, भतीजा गौरव, रोज, निकिता, निधिता और श्रीकांत ने मारपीट की। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट की धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है।