BILASPUR. तकनीक जीतना अच्छा इस्तेमाल करेंगे आपको उतना ही लाभ मिलता है लेकिन कहते हैं न इंटरनेट व सोशल मीडिया का प्रयोग अच्छे काम से ज्यादा बूरे कामों में होता है। अक्सर युवा दोस्त भी सोशल मीडिया में ही बनाने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बनाया। इतना ही नहीं युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती जिले में रहने वाले युवक से इंटरनेट के माध्यम से हुई थी। इसका फायदा उठाते हुए युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।
जब युवती ने शादी करने के लिए युवक से कहा तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में युवक ने उससे संबंध तोड़ लिया। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया का हो रहा गलत यूज
सोशल मीडिया का उपयोग करने के बजाए लोग गलत काम के लिए अधिक करते है। इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हर जगह एकाउंट बनाकर लोग अनजान लोगों से भी चैटिंग करते हैं।
लगातार चैटिंग करते हुए दोस्त बन जाते हैं और अनजान लोगों की बात में आकर गलत कदम उठाते हैं या फिर फ्राड या दुष्कर्म जैसे घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इसलिए दोस्ती करने से पहले सावधान हो जाए।