DURG. भारती विश्वविद्यालय की ओर से गोदग्राम पीसेगांव व कोनारी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर ग्रामवासियों को गांधीवादी मूल्यों को विस्तार से बताते हुए जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर संविधान में उल्लेखित 10 मूल कर्तव्यों को भी बताया। गांधी जीवन दर्शन के अतंर्गत सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह जैसे गांधीवादी मूल्यों पर ग्रामवासियों के साथ विमर्श किया गया।
बता दें, दुर्ग के भारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जन चौपाल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही गांधी जीवन दर्शन व संविधान के मौलिक कर्तव्यों को लोगों के सामने विस्तार से बताते हुए एक भारतीय नागरिक के तौर पर मूल कर्तव्यों का ज्ञान कराया।
ताकि ग्रामीण समाज में संवैधानिक मूल्यों के प्रति समझ का दायरा बढ़ सकें और सशक्त ग्रामीण समाज के निर्माण एवं विकास की ओर हम प्रगति करें। साथ ही गांधी जीवन मूल्यों का वर्तमान समय में क्या महत्व है और कैसे उनके विचारधारा और उनके बताए सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज को सही दिशा प्रदान कर सकेंगे।
इस पर भी विचार-विमर्श ग्रामीणों के साथ की गई। इस दौरान पीसेगांव के सरपंच गुलाब बांधे के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने ग्रामीण विकास के मुद्दों पर बैठक भी किया।
इसके अलावा ग्रामवासियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के माध्यम से पंचायत भवन पीसेगांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं गोद ग्राम समन्वयक डॉ.स्नेह कुमार मेश्राम, डॉ.रोहित कुमार वर्मा उपस्थित रहे।