BILASPUR. सिम्स में एसी के कॉपर वायर चोरी होने की जानकारी कुछ दिन पहले ही मिली थी। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश बाद इस पर एक्शन लिया गया। जब पुलिस जांच में जुटी तो कॉपर वायर कबाड़ी के रूप में मिले। छानबीन के बाद पता चला कि सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले एक गार्ड ने एसी के कॉपर वायर की चोरी की है और उसे कबाड़ी में बेचा है। अब आरोपित पुलिस के गिरफ्त में है।
बता दें, बीते दिनों जिला कलेक्टर अवनीश शरण सिम्स के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां पर भीषण गर्मी के बाद भी अस्पताल के एसी बंद होने पर जांच की गई तब पता चला कि एसी से कॉपर वायर ही चोरी कर लिया गया है।
इस पर उन्होंने सिम्स के अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करा कर जांच करने का निर्देश दिया था। इस पर सिम्स के अधीक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
तब पता चला कि अस्पताल की सुरक्षा में लगे गार्ड किशन आडिल ने चोरी कर कॉपर पाइप और तार को कबाड़ी के पास बेचता है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और टिकरापारा स्थित गणेश मौर्य कबाड़ी गोदाम में दबिश दी।
कॉपर वायर कबाड़ के रूप में बरामद करने के बाद पुलिस ने किशन आडिल और उसके साथी प्रदीप कचेर के साथ ही गणेश मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गार्ड लंबे समय से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।
सिम्स के अधिकारी चोरी की शिकायत थाने में नहीं कर रहे थे। इस मामले में सिम्स के कर्मचारियों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात की जा रही है।